डिप्टी सीएम को काले झंडे दिखाने वाले एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने किया आत्मसमर्पण, जेल भेजे

एनएसयूआई के कार्यकर्ता मंगलवार को हरीपर्वत थाना में गिरफ्तारी देने पहुंचे। इससे पहले उन्होंने दीवानी स्थित भारत माता प्रतिमा पर माल्यार्पण कि


बता दें कि डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में हुए 85वें दीक्षांत समारोह में उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा को एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाए थे। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। जिसमें एक छात्र नेता गौरव जेल में है।


मंगलवार को पुलिस ने अपूर्व शर्मा, आशीष कुमार समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। इससे पहले सभी कार्यकर्ताओं ने दीवानी चौराहे पर भारत माता की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। वहां से हरीपर्वत थाने आकर नारेबाजी करते हुए गिरफ्तारी दी।