31 मार्च तक स्विमिंग पूल भी बंद, दिल्ली सरकार का आदेश

कोरोना वायरस को लेकर दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी (डीडीए) ने स्पोर्ट्स कांप्लेक्स स्थित स्विमिंग पूल में तैराकी पर 31 मार्च तक प्रतिबंध लगा दिया है। दिल्ली सरकार के निर्देश पर डीडीए ने यह कदम उठाया है।


डीडीए के मुताबिक, सिरी फोर्ट स्पोर्ट्स कांप्लेक्स, यमुना स्पोर्ट्स कांप्लेक्स और कॉमनवेल्थ गेम्स विलेज स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में बने हीटेड (गर्म पानी वाले) और फंक्शनल स्विमिंग पूल को लोगों के लिए 31 मार्च तक बंद कर दिया है। 

डीडीए का कहना है कि कोरोना वायरस भीड़ वाली जगहों पर ज्यादा तेजी से फैलता है। सरकारी दिशा-निर्देशों के चलते सभी भीड़भाड़ वाले स्थानों पर कोरोना पर नियंत्रण के लिए कोशिशें की जा रही हैं।

यदि कोई संक्रमित व्यक्ति स्विमिंग पूल में जाता है तो वह पानी को प्रभावित कर सकता है। इससे दूसरे लोग भी संक्रमित हो सकते हैं। सावधानी बरतते हुए यह प्रतिबंध लगाया गया है। सरकार के अगले आदेशानुसार स्विमिंग पूल को खोलने के बारे में समयानुसार लोगों को सूचित किया गया जाएगा।