मेट्रो रेल दौड़ाने में 'रोड़ा', इस एक काम के लिए लगा पूरा प्रशासन, फिर भी नहीं बनी बात

शासनिक लापरवाही के कारण आगरा मेट्रो रेल योजना पर काम शुरू नहीं हो पा रहा। पिछले एक साल में यार्ड के लिए और पिछले छह महीने में कास्टिंग यार्ड के लिए जमीन का बंदोबस्त नहीं हो पाया। ये स्थिति तब है, जबकि पूरा अमला जमीन तलाशने में लगा है।