आंवलखेड़ा में आज (मंगलवार) को प्रशासन की सशर्त अनुमति के रामबरात की शोभायात्रा निकलेगी। इधर, आयोजन समिति ने अधिकारियों के मौखिक आश्वासन पर ही पूरी तैयारियां कर ली थीं।
सोमवार को बिना अनुमति के ही सीताजी का डोला निकाला गया था। लेकिन, अब सशर्त अनुमति मिलने के बाद आयोजक तैयारियों में जुट गए हैं।
आंवलखेड़ा में श्रीराम बरात की अनुमति को लेकर प्रशासन ने पहले आयोजकों की अनुमति को निरस्त कर कई लोगों को पाबंद कर दिया गया था। इसको लेकर न सिर्फ ग्रामीण बल्कि विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल सहित कई संगठन प्रशासन के विरोध में खड़े हुए थे। उन्होंने दो टूक एलान कर दिया कि प्रशासन अनुमति नहीं भी देता है तो भी वह श्रीराम की बरात निकालेंगे।