आगरा के शमसाबाद रोड स्थित दया नगर कालोनी में चोरों ने बृहस्पतिवार शाम को आटो स्पेयर्स पार्ट्स कारोबारी सुरेंद्र सिंह चावला के घर से 20 लाख के जेवरात और चार लाख रुपये के साथ 12.5 लाख की कार चोरी कर ली। चोरों ने वारदात को 15 मिनट में अंजाम दिया। घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरों के फुटेज आ गए। अब पुलिस फुटेज की मदद से उनकी तलाश में लगी है।
दया नगर कालोनी निवासी सुरेंद्र सिंह चावला ने बताया कि बृहस्पतिवार शाम तकरीबन 5:45 बजे उनकी पत्नी अरविंदर चावला और पुत्रवधू आकांक्षा दवा लेने गईं थीं। शाम तकरीबन 6:40 बजे तीन चोर पैदल और एक एक्टिवा से आया।
चारों ने घर के चार ताले तोड़ दिए। इसके बाद कमरों में रखी दो अलमारी के ताले तोड़कर दो तिजोरी तोड़कर निकाल लीं। इसके बाद 6:55 बजे घर में खड़ी ईको स्पोर्ट्स गाड़ी में रखकर ले गए।