पत्नी से संबंध होने के शक में दो युवकों को खंभे से बांधकर बेरहमी पीटा, तीन आरोपी गिरफ्तार

आगरा के मलपुरा क्षेत्र में गांव नरीपुरा के दो युवकों को सोमवार को खंभे से बांधकर इतना पीटा गया कि उनकी खाल उधड़ गई। इसके बाद दोनों को सिर गंजा कर दिया गया। युवकों को 'तालिबानी सजा' देने के आरोपी पिता और दो पुत्रों को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया।


 

पुलिस ने सिरौली मोड़ के इंद्रजीत, उसके पिता गंगाराम और भाई श्याम के खिलाफ केस दर्ज किया था। सोमवार को तीनों फरार हो गए थे। मंगलवार को इन्हें पकड़ लिया गया। इसके बाद तीनों को जेल भेज दिया गया

नरीपुरा के युवक ने बताया कि वो इंद्रजीत के साथ दिल्ली की एक कंपनी में काम करता है। एक दो बार उसके घर जाना हुआ। इसी से उसे शक हो गया कि