उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जनपद में बृहस्पतिवार को एक बड़ी घटना सामने आई। कस्बा घिरोर में किशोरी का शव घर में पंखे से लटका मिला। रस्सी से फंदा बनाया गया था। परिजनों ने चार लोगों पर घर में घुसकर हत्या करके शव को पंखे से टांगने का आरोप लगाया है।
एसपी, एएसपी सहित थाना पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की। पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में भी लिया है। मृतका के परिजनों की तहरीर पर नामजद चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। वहीं, मोहल्ले में ऑनर किलिंग की भी चर्चा रही।
घिरोर के एक मोहल्ला निवासी 16 वर्षीय किशोरी कस्बा स्थित एक इंटर कॉलेज में कक्षा दसवीं की छात्रा थी। बृहस्पतिवार की सुबह पिता और भाई किसी काम से बाहर गए थे। मां छत पर बैठी हुई थी, तभी आहट होने के बाद जब वो नीचे आईं तो उसका शव कमरे में पंखा पर लटका देखा।