जब दोषी मुकेश ने खुद बताया था क्यों निर्भया संग हुई इतनी क्रूरता, बहुत घिनौनी है सोच

निर्भया गैंगरेप केस के दोषियों को तीन मार्च को फांसी होनी है। तिहाड़ में इन दिनों फांसी की तैयारियां जोरों पर हैं। इस बीच दोषियों के उग्र होने की भी खबरें आ रही हैं। वहीं इनके वकील इन्हें बचाने के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रहे। कोई चुनाव आयोग में याचिका दायर कर रहा है तो कोई दोबारा नई दया याचिका राष्ट्रपति को भेज रहा है। इस बीच खबर आई थी कि दोषी मुकेश की मां अदालत में बेटे की फांसी रोकने के लिए रो पड़ी थीं।