फिरोजाबाद: नेशनल हाईवे पर अलग-अलग हुए हादसों में दो मांओं की मौत, बेटे-बेटी घायल

फिरोजाबाद के टूंडला क्षेत्र में शनिवार को आगरा हाईवे पर टैंकर ने स्कूटी सवार मां-बेटे को रौंद दिया। हादसे में मां की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं रिश्तेदार के साथ बाइक से आगरा के एत्मादपुर रिश्तेदारी में जा रही एक महिला को रोडवेज बस ने टक्कर मार दी। हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसके बच्चे घायल हो गये। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में कराया।


आगरा के थाना एत्माउद्दौला के हनुमान नगर निवासी अमृतलाल 44 पुत्र अनौखेलाल शर्मा मूल निवासी कुतकपुर थाना जसराना शनिवार दोपहर को घर से गांव जाने के लिए निकले थे। उनके साथ उनकी 70 वर्षीय मां द्रोपतिदेवी थी। वो टूंडला से पूर्व मोहम्मदाबाद मोड़ पर पहुंचे तभी पीछे से टैंकर ने स्कूटी में टक्कर मार दी। 

हादसे में द्रोपतिदेवी की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल अमृतलाल को अस्पताल भिजवाया। घायल ने बताया कि गांव में एक शादी समारोह था। इसलिए वो मां को गांव ले जा रहा थे। रास्ते में हादसा हो गया। अमृतलाल ने अज्ञात टैंकर चालक के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। 
 
दूसरा हादसा भी आगरा हाईवे पर मोहम्मदाबाद मोड़ पर हुआ। थाना क्षेत्र के गांव दिनहुली निवासी रोहित 17 पुत्र राजीव कुमार शनिवार दोपहर डेढ़ बजे करीब बाइक पर सवार होकर अपनी मां रेखा, बहन आराध्या (9) के साथ एत्मादपुर निवासी अपनी मौसी के यहां जा रहा था। 

वो मोहम्मदाबाद मोड के पास पहुंचा तभी पीछे से जा रही रोडवेज बस ने टक्कर मार दी। हादसे में रेखा की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं रोहित व आराध्या गंभीर घायल हो गए। मौके पर पहुंची पलिस ने घायल भाई-बहन को अस्पताल में भर्ती कराया।