ग्यारहवीं के छात्र को गोली मारने की धमकी देकर बाइक लूटी

द्वारका नार्थ इलाके में बदमाशों ने पार्क घूमने गए 11वीं के छात्र को गोली मारने की धमकी देकर उसकी बाइक लूट ली। पीड़ित अपने रिश्तेदार के साथ पार्क गया था। छात्र की शिकायत पर पुलिस ने लूटपाट का मामला दर्ज कर बदमाशों की पहचान में जुटी है।


पुलिस के अनुसार विपिन गार्डन निवासी आकाश (18) ग्यारहवीं में पढ़ता है। 12 मार्च की रात वह अपने रिश्तेदार अमन के साथ बाइक से सेक्टर-17, द्वारका स्थित पार्क घूमने गया था।
बाहर में बाइक लगाकर दोनों पार्क में घूमने लगे। इसी दौरान एक युवक को अपनी बाइक का लॉक खोलते देख आकाश वहां पहुंचा। आकाश को देखकर युवक ने पिस्टल निकालकर उसे गोली मारने की धमकी दी। इसी दौरान बदमाश का सहयोगी वहां पहुंच गया और आकाश की कनपटी पर पिस्टल लगाकर उससे बाइक की चाबी ले ली। उसके बाद दोनों बदमाश बाइक लेकर वहां से फरार हो गए।